December 28, 2024

CG BREAKING : तेज रफ्तार दो बाइकों में हुई जबरदस्त भिडंत, महिला समेत पांच गंभीर

image-2023-11-11T120314.648

बलौदाबाजार। जिले में रफ्तार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसके परिणाम स्वरूप आए दिन सड़कें खून से लाल हो रही है और लोग चोटिल होने के साथ मौत के आगोश में समा रहे हैं. ऐसा ही हादसा कसडोल थाना क्षेत्र में अभी आया है, जहां दो मोटरसाइकिल सवारों की आपस में जबरदस्त भिडंत हो गई है. इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसमें चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं.

कसडोल थाना प्रभारी लखेश केंवट ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के सेल और कटगी के बीच दो मोटरसाइकिल सवारों में टक्कर हुई है. इसमें पांच गंभीर हो गए हैं, जिन्हें कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज जारी है. घायल कहा के निवासी हैं यह पता नहीं चल पा रहा है. मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें कि विगत दिनों एक सुमो वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. सुमो वाहन प्रोटोकॉल वाहन के रूप में पुलिस विभाग की ओर से लगाया गया था. वहीं सूत्र यह भी बता रहे हैं कि इस सुमो वाहन का इंश्योरेंस काफी समय पहले खत्म हो चुका है फिर भी गाड़ी शासकीय उपयोग में लगी हुई थी.

error: Content is protected !!