December 23, 2024

CG : कार्यक्रम देखकर लौट रही नाबालिग से गैंगरेप, जशपुर में पांच हैवानों ने दिया वारदात को अंजाम

gangrape

जशपुर। जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग किशोरी से गैंगरेप जैसे कुकर्म को अंजाम दिया गया है. घर जा रही किशोरी से 5 युवकों ने ये अनाचार किया है. घटना 24-25 जनवरी की दरम्यानी रात की है. दो लड़कों ने नाबालिग को रास्ते में रोका. उसका अपहरण किया. इसके बाद तीन और लड़के आए. जहां पांचों आरोपियों ने मिलकर नाबालिग के साथ अनाचार किया. पांचों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पाक्सो एक्ट, धारा 341, 363, 366, 366ए, 376डी के तहत मामला दर्ज किया है.

पत्थलगांव एसडीओपी हरीश पाटिल के मुताबिक ये घटना 24-25 जनवरी की दरम्यानी रात 12 बजे की है. पीड़िता पंचायत के पास डीजे चल रहा था उसे देखने गई थी. जहां से लौटते वक्त दो लड़कों ने नाबालिग को रास्ते में रोका. उसका अपहरण किया गया. इसके बाद तीन और लड़के आए. जहां पांचों आरोपियों ने मिलकर नाबालिग के साथ अनाचार किया. हालांकि पुलिस ने पीड़िता की निशानदेही पर पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

error: Content is protected !!