January 9, 2025

CG : प्रेमी जोड़े की जंगल में फंदे से लटकी मिली लाश, युवती 4 दिन से थी लापता, जांच में जुटी पुलिस

image-75-1-1

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जंगल में एक प्रेमी जोड़े का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के धरमपूरा गांव का है.

जानकारी के अनुसार, आज सुबह ग्रामीणों ने धरमपुरा गांव के जंगल में एक युवक और युवती की लाश को पेड़ से लटके देखा. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मृतक युवती की पहचान धनेश्वरी यादव (पिता हेमंत यादव), निवासी ग्राम नारागांव के रूप में हुई है, जो बीते 4 दिन से लापता थी. वहीं युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. प्रेमी जोड़े का शव 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही बालोद थाना प्रभारी और उनकी टीम मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घटना स्थल से प्रेमी जोड़े का मोबाइल भी बरामद किया है और मामले की जांच कि जा रही है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version