January 11, 2025

CG NEWS : डैम में नहाने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

dmt

धमतरी। जिले में दुखद घटना घटी है. डैम में नहाने गई दो मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चियां एक ही परिवार की थी. घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. वहीं घटनी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. यह मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, ये घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के पीपरछेड़ी गांव की है. गांव में बालिका ओमलता यादव अपनी बुआ के घर गर्मी छुट्टी मनाने आई थी. वहीं आज सुबह बच्ची अपनी बुआ की बेटी के साथ डैम नहाने गई थी. इस दौरान दोनों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूबने से दोनों की मौत हो गई. मृत बालिकाओं का नाम ओमलता यादव और दीपाली यादव हैं. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर ली है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

error: Content is protected !!