March 18, 2025

CG : घूसखोर डीईओ गिरफ्तार; 4 निजी स्कूलों से RTE के पैसे जारी करने के एवज में मांगे थे 1 लाख रुपये

image-16-5
FacebookTwitterWhatsappInstagram

सूरजपुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की लगातार कार्रवाई जारी है. आज सूरजपुर में जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल को एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बता दें कि डीईओ इसी महीने रिटायर होने वाले हैं. इससे पहले एसीबी की टीम ने उन्हें रिश्वते लेते पकड़ा है.

प्रार्थी उज्जवल प्रताप सिंह रामरति पब्लिक स्कूल सूरजपुर का संचालक है. उसके और जिले के अन्य 04 विद्यालयों (छग पब्लिक स्कूल दतिमा, सरस्वती बाल मंदिर सोनपुर, प्रिया बाल मंदिर भटगांव एवं लक्ष्मी विद्या निकेतन नरोला) के संचालकों ने एन्टी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर में डीईओ के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायतकर्ताओं ने बताया था कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अशासकीय विद्यालयों को मिलने वाले प्रतिपूर्ति की राशि में से 10 प्रतिशत के हिसाब से 2 लाख रुपए का रिश्वत जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपूर राम ललित पटेल मांग रहा है. रिश्वत नहीं देना चाहते थे बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहते थे.

शिकायत के सत्यापन के दौरान 1,82,000 रुपए में सहमति बनी. आज एसीबी ने ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से राम ललित पटेल को रिश्वती रकम की पहली किश्त 1 लाख रुपए रिश्वत लेते डीईओ को रंगे हाथों पकड़ा. आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से 2 लाख रुपए अतिरिक्त राशि प्राप्त हुई है, जो अन्य स्कूलों के रिश्वत राशि के रूप में उसके द्वारा पहले से लिया गया था. एसीबी आरोपी के विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत अग्रिम कार्रवाई कर रही है. आरोपी के निवास स्थान की तलाशी जारी है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version