January 8, 2025

CG : राजधानी में सुबह-सुबह चली गोली, असिस्टेंट प्लाटून कमांडर घायल, प्रधान आरक्षक की हुई मौत

firingt_in_bungalow_2024426_10363

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दुखद घटना घटी है. रायपुर पुलिस के प्रधान आरक्षक की गोली लगने से मौत हो गई है. वहीं वीआईपी सुरक्षा कंपनी का Apc घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि vip सुरक्षा कंपनी के Apc राम कुमार दोहरे और प्रधान आरक्षक अजय सिंह पुलिस बैरेक में अपने हथियारों की सफाई कर रहे थे. इस दौरान पिस्टल से एक्सीडेंटल फायरिंग हुई. जिससे गोली APC के हथेली को पार कर प्रधान आरक्षक अजय सिंह के सीने में लगी और मौत हो गई है. यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 7 से 8 बजे के बीच देवती कर्मा के सिविल लाइन बंगले में आशीष कर्मा की सुरक्षा में लगे वीआईपी सिक्योरिटी कंपनी के एपीसी राम कुमार दोहरे और हेड कांस्टेबल अजय सिंह पुलिस बैरक में अपने हथियारों की नियमित सफाई कर रहे थे.

इस दौरान पिस्टल से गोली चली और असिस्टेंट प्लाटून कमांडर (APC) के हथेली को पार कर प्रधान आरक्षक अजय सिंह के दाहिने सीने में लगी. जिससे प्रधान आरक्षक अजय सिंह की मेकाहारा अस्पताल में मृत्यु हो गई है. मृतक प्रधान आरक्षक अजय सिंह बिजुरी के रहने वाले हैं. वहीं घायल APC राम कुमार दोहरे भिंड निवासी का इलाज जारी है. इस मामले में सिविल लाइन पुलिस जांच कर रही है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version