December 24, 2024

CG : राजधानी में कार चालक ने नाबालिग को मारी टक्कर, मौके पर युवक ने तोड़ा दम, आरोपित गिरफ्तार

car_driver_hits_child_arrested

रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय बालक को टक्कर मारकर फरार कार चालक लक्ष्मीनारायण नागरची को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में बालक की मौत हो गई। घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपित चालक को पकड़ा।

उस पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार सुदामा नगर टिकरापारा निवासी प्रियांशु निर्मलकर (13) सुबह अखबार बांटने का काम करता था। उससे मिले पैसे से अपनी पढ़ाई का खर्च उठाता था। गुरुवार की सुबह करीब छह बजे वह साइकिल से संजय नगर क्षेत्र में अखबार बांटने के बाद साहू कांप्लेक्स जा रहा था।

इस दौरान सड़क क्रास करने के लिए वह क्रासिंग पर रुका था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आई कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे बालक 15 मीटर दूर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया था।

error: Content is protected !!