December 27, 2024

CG – कार वाला बकरी चोर : शातिर कार में घूम घूम कर करता है बकरी चोरी, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी

CAAR-BAKRI

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस को एक ऐसा चोर पकड़ में आया है, जो कार से आकर बकरियां चुराता था. खैरागढ़ पुलिस ने बताया कि चोर बकरी चराने वाली बच्ची को बहला कर उसकी बकरियां कार से चुरा कर ले गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरा मामला खैरागढ़ का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हरण बाई बकरी चराने गई थी. दोपहर में घर की साफ सफाई करने चली गई और बकरियों की रखवाली करने की जिम्मेदारी अपनी नातीन गौरी को सौंप दी. उसी समय सफेद कार में कुछ व्यक्ति आए और बच्ची को पैसा देकर पानी पाऊच एवं गुटखा लाने भेज दिया.

बच्ची के आने से पहले 04 नग बकरी और 2 बकरा को कार से आए लोगों ने कार में डालकर ले गए. गांव के ही टिकेश पटेल ने घटना को देख भागती कार का नंबर नोट किया और पुलिस को सूचना दी, जिस पर आज आरोपी मोहम्मद सफी उर्फ लल्लू और उसके साथी को गाड़ी और बकरियों के साथ गिरफ्तार किया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version