March 14, 2025

CG : राजधानी में बवाल; धर्मांतरण को लेकर सड़कों पर उतरे बजरंग दल के कार्यकर्ता, चर्च में तोड़फोड़

MMMMM123

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल मच गया है. बगरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए. वहीं धर्मांतरण का आरोप लगाकर कथित चर्च में तोड़फोड़ की. इसके बाद पुलिस ने पादरी सहित सभी लोगों को हिरासत में ले लिया है.

धर्मांतरण के बढ़ते बवाल को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पूरा इलाका पुलिस की छावनी में तब्दील हो गया है. बजरंग दल और हिंदू संगठन से जुड़े लोग धरने पर बैठे है. मौके पर एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी भी मौजूद है. स्थानीय लोगों ने घर के अंदर धर्मांतरण किये जाने का आरोप लगाया है.]

धर्मांतरण को लेकर कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने कॉलोनी में बन रहे मंदिर में बाधा डालने का आरोप लगाया है. शिकायत में लोगों ने कहा कि- जहां मंदिर बनाया जा रहा था, वहां चर्च से जुड़े लोगों ने मांस हड्डी फेंकने की धमकी दी. वहीं प्रेयर के लिए 200 लोग पहुंचे थे. वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

error: Content is protected !!