January 9, 2025

CG – राजधानी में मिली युवक की लाश : पॉश इलाके में मिली जली हुई कार, अंदर थी रिटायर्ड हवलदार के बेटे की लाश, जांच में जुटी पुलिस

rpr-d

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर हैं। माना धनेली के पास संदिग्ध हालत में एक जली हुई कार मिली है. कार में युवक की जली हुई लाश भी मिली है. मृतक की पहचान चंद्रशेखर सिंह निवासी शदाणी दरबार के रूप में पहचान हुई है. मृतक पुलिस विभाग से रिटायर हवलदार है. फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है. पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है। बहरहाल मुलिस मौके पर पहुँच कर आवश्यक कार्यवाई कर रही हैं।

राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। खबरोंं के अनुसार माना थाना अंतर्गत धनेली के पास संदिग्ध हालत में एक जली हुई कार मिली है। कार में एक युवक की जली हुई लाश मिली है। मृतक की पहचान चंद्रशेखर सिंह के रूप में पहचान हुई है, जो शद्दानी दरबार इलाके का बताया जा रहा है। मृतक पुलिस विभाग से रिटायर्ड हवलदार का बेटा बताया जा रहा है। आग लगने का कारण अज्ञात है। फिलहाल यह हादसा है या हत्‍या इसका पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची माना थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

माना थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि मृतक के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि देवपुरी में ट्रांसपोर्ट की दुकान है। वहां से रात तकरीबन 11 से 11:30 बजे निकले थे। इसके बाद धनेली ब्रिज के नीचे जली हुई कार में लाश मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि पहले हादसा हुआ है। इसके बाद कार में आग लग गई। हालांकि अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।

error: Content is protected !!