November 23, 2024

CG : नौकरी लगाने के नाम पर 77 लाख की ठगी, अब सलाखों के पीछे आरोपी

दुर्ग। नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग लोगों से 77 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी मारपीट, चोरी व छेड़छाड़ जैसे आरोप में पहले ही जेल जा चुका है. बताया जा रहा कि ठगी के बाद आरोपी उन पैसों से अपने एशो आराम की जरूरतें पूरा करता था.

उतई थाना प्रभारी कपिल देव सिंह ने बताया, दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों की तलाश की जा रही थी. धारा 420, 34 भादवि एवं धारा 420, 120बी भादवि के फरार आरोपी विकास राजपूत उर्फ सोनू पिता नरेन्द्र सिंह उम्र करीबन 30 साल जो बोरसी कालोनी एमआईजी 2-66 ए का निवासी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम को कर्नाटक भेजा गया था. इस बात की भनक आरोपी विकास को लगी और वह से वहां से भागकर दुर्ग में आकर छुप गया था, जिसे पुलिस टीम एसीसीयू ने घेराबंदी कर हिरासत में लिया.

पूछताछ में आरोपी ने बताया, अपने एशो आराम के लिए लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करता था. आरोपी अपने भाई नवीन सिंह राजपूत के साथ मिलकर लोगों काे ठगी का शिकार बनाता था. तीन साल पहले थाना उतई में अपराध पंजीबद्ध होने व भाई नवीन सिंह के गिरफ्तार होने के बाद से विकास सिंह गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया था. आरोपी विकास सिंह को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. आरोपी विकास सिंह पूर्व में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ एवं रेत चोरी कर बेचने के आरोप में जेल जा चुका है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version