January 8, 2025

EOW के हत्थे चढ़ा निलंबित IAS रानू साहू का भाई, 4 दिनों से पांडुका में डटी थी टीम…

image-2024-05-24T210119.041

रायपुर। कोयला घोटाले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस रानू साहू के भाई पीयूष साहू को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया है. गरियाबंद जिले के पांडुका स्थित उनके निवास से आज ईओडब्ल्यू की टीम ने पीयूष को हिरासत में लिया है. जानकार बताते हैं कि पिछले 4 दिनों से ईओडब्ल्यू पीयूष पर नजर रखी हुई थी. इसकी भनक पीयूष को लग गई थी, लेकिन आज जैसे ही पीयूष अपने घर पहुंचा तो करीबन शाम साढ़े 5 बजे ईओडब्ल्यू की टीम आ धमकी.

ईओडब्ल्यू की टीम ने रानू साहू घर को घेरा तो पीयूष दीवार फांदकर घर के पीछे भाग खड़ा हुआ. टीम भी दौड़ाती रही. आधे घंटे भागम भाग के बाद टीम ने पीयूष को गिरफ्तार किया.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!