January 1, 2025

CG : संदिध परिस्थितियों में मिली ऑटो रिक्शा चालक की सिर कुचली लाश, इलाके में फैली सनसनी

JGR

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में भारत माला परियोजना के तहत बनाई जा रही सड़क पर आज सुबह एक ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितयों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह लोगों ने देखा कि ऑटो सड़क पर पलटी हुई थी, वहीं पास में ही ऑटो चालक की सिर कुचली लाश और पत्थर पड़ा हुआ था. जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने पंतोरा चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पंतोरा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है. प्रथम दृष्ट्या आशंका जताई जा रही है कि किसी ने ऑटो चालक की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी है. पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

error: Content is protected !!