December 22, 2024

CG : 5 करोड़ का सोना 15 मिनट में लूटा, जेवर और नगदी लूटकर तीन हथियारबंद लुटेरे फरार…

image-61-3

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से दिनदहाड़े चोरी की लूट का हैरान करने वाला सामने आया है. जहां चोरों ने पार्षद और ज्वेलरी शॉप के मालिक की दुकान से 5 करोड़ रुपए का सोना महज 15 मिनट में लूटा और मौके से फरार हो गए. मामला बुधवार की दोपहर 1.50 बजे का है. जहां कुछ बाइक सवार बदमाश पहुंचे और बाइक रोककर सीधे ज्वेलरी शॉप में घुस गए. बदमाशों ने मैनेजर की कनपट्टी पर कट्टा लगाया और और उसे गोली मारने की धमकी देते हुए 8 किलो का सोना उठा कर भाग निकलें. बताया जा रहा है कि चोर झारखंड की तरफ भागे हैं. वहीं इस घटना के बाद पूरा रामानुजगंज शहर विरोध में बंद हो गया.

जिले के रामानुजगंज में राजेश ज्वेलर्स में लूटपाट की वारदात सामने आई है. जानकारी के अनुसार आज दोपहर दिनदहाड़े तीन हथियारबंद अज्ञात लुटेरों ने पूरी घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, एसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा कि इस वारदात में 8 करोड़ की लूट हुई है. लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, दुकान में बैठे संचालक के ऊपर हमला करते हुए तीन लोग दुकान के अंदर प्रवेश किया और सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी पैसे लेकर वहां से फरार हो गए. लोगों ने बताया कि तीनों लुटेरे रामानुजगंज शहर से लगे झारखंड सीमा की ओर भागे हैं. घटना की सूचना के बाद सीमा पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी है. बता दें कि बीते कुछ महीने पहले ही इसी शहर में अन्य ज्वेलरी दुकान पर लूटपाट की घटना हुई थी. लगातार इस तरह की घटना से क्षेत्रवासी समेत पुलिस भी परेशान हैं.

जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी व जवान मामले पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. जल्द ही आरोपियों को पुलिस पकड़ने में सफलता हासिल करेगी.

error: Content is protected !!