November 1, 2024

CG – करोड़ों का सट्टा : पुलिस के हत्थे चढ़े 23 सटोरिये, रेड्डी अन्ना ऐप से करोड़ों का गेम, लैपटॉप,मोबाईल,पासबुक सहित कई सामान जब्त…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेड्डी अन्ना ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले 17 अंतर्राज्यीय सटोरियों सहित कुल 23 सटोरियों को पुलिस ने धर दबोचा है। सटोरियों के कब्जे से 5 नग लैपटॉप, 50 नग मोबाइल फोन, 4 नग बैंक पासबुक, 4 नग चेक बुक, 8 नग एटीएम कार्ड, 1 नग वाईफाई राउटर, 1 नग कैल्क्यूलेटर और करोड़ों रुपये के सट्टा का हिसाब-किताब का 4 नग रजिस्टर जब्त किया गया है।

बता दें कि, थाना अभनपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 200/23 धारा 365, 511, 34 भादवि. के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी मधुकर सिन्हा के मोबाइल फोन जांच पर सट्टा संचालित का खुलासा हुआ. रायपुर, राजनांदगांव, ओडिशा सहित विशाखापट्टनम में बैठकर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे. जिसके बाद एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट और थाना अभनपुर पुलिस की अलग-अलग संयुक्त टीमों ने राजनांदगांव, ओडिशा और विशाखापट्टनम रवाना होकर सटोरियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, सभी आरोपियों ने करोड़ों रुपये के लेनदेन के लिए 150 बैंक खातों का इस्तेमाल किया है. साथ ही पुलिस ने खातों में उपलब्ध लगभग 45 लाख रुपये को होल्ड कराने के साथ ही अन्य बैंक खातों के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version