December 23, 2024

CG – काल बन कर दौड़ी करंट : दादा-पोते की फ़ार्म हाउस में मौत, मेन गेट छूते ही करंट के चपेट में आये, इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस कर रही जांच

MSD

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बड़ा हादसा हुआ है. जहां करंट की चपेट में आने से दादा-पोते की मौत हो गई है. पूरा मामला कोमाखान थानाक्षेत्र के ग्राम खुर्सीपारी के एक फ़ार्म हाउस का है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि, मृतक गिरधारी लाल पांडे रोज की तरह दोपहर में फ़ार्म हाउस का काम खत्म कर घर जाने के लिए जैसे ही मेन गेट खोला उसी समय करंट लगा और मौत हो गई. वहीं गिरधारी लाल का पोता डिगेश उधर से गुजर रहा था. उसने दादा को मेन गेट पर गिरा देखा, जैसे ही मेन गेट को उसने छुआ उसे भी करंट लग गया।

हालांकि, घटना के बाद परिजनों ने डिगेश को नुआपाडा ओडिशा ले गए. जहां उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मेन गेट से सटे बिजली का सर्विस वायर गया था, जिसमें फाल्ट आने से मेन गेट में करंट आया था. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version