December 26, 2024

CG – दरोगा की दबंगई : …तो सिविल ड्रेस में दरोगा ने नशे में धुत्त 2 युवकों की कर दी पिटाई, VIDEO हुआ वायरल

DAROGA

बलरामपुर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दरोगा की दबंगई का मामला सामने आया हैं। यहां शराब के नशे में धुत्त 2 युवको को बाइक हटाने की बात को लेकर दरोगा ने जमकर पिटाई कर दी। युवको की पिटाई के बाद दोनों के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई भी की हैं। वही एसपी ने इस घटना पर बताया कि दोनों युवक शराब के नशे में धुत्त थे। टीआई ने जब दोनों युवको को समझाईश देने की कोशिश की, तो उल्टे दोनों युवक उलझने लगे। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शांति भंग का मामला दर्ज किया हैं।

जानकारी के मुताबिक पूरा घटनाक्रम बलरामपुर जिला के वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि रविवार को क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार लगा था। वाड्रफनगर पुलिस चौकी प्रभारी विनोद पासवान सिविल कपड़ो में कुछ काम से बाजार गये थे। इस दौरान बीच सड़क पर बाइक लेकर खड़े दो युवको को सड़क किनारे हटने को कहा गया। लेकिन पुलिस के मुताबिक शराब के नशे में धुत्त होने के कारण दोनों युवक सड़क से नही हटे। फिर क्या था दरोगा का गुस्सा फूट गया। सरेराह उन्होने दोनों युवकों की पिटाई कर दी।

इस दौरान वहां काफी भीड़ लग गई। पूरे घटनाक्रम में एक युवक को चोटें भी लगी है। वही इस घटना का कुछ लोगों ने मोबाइल पर विडियों भी बना लिया। जिसे अब सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा हैं। इस घटना के संबंध में जब एसपी मोहित गर्ग से जानकारी चाही गयी, तो उन्होने साफ किया कि चौकी प्रभारी सिविल ड्रेस में मार्केट में मौजूद थे। इस दौरान उन्होने शराब के नशे में धुत्त दोनों युवको को लोगों से विवाद करते देखा, जब दोनों युवको को समझाइश देने का प्रयास किया गया, तो उल्टे वे टीआई से ही विवाद करने लगे। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों युवको के खिलाफ शांति भंग का मामला दर्ज किया हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version