December 22, 2024

CG – नाले में मिला 2 लोगों का शव : बिजली की करंट ने ली जान या कोई गहरी साजिश ?

cg-crime-news1

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से बड़ी खबर है. 2 लोगों की नाले में लाश मिली है. शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई. ग्राम पंचायत खैरताल शिवरीनारायण मार्ग कटौद गांव के कोकड़ी नाला की घटना है.

तार और लोहे का सरिया बरामद

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लाश की पहचान रवि केंवट उम्र 23 वर्ष और देवा यादव उम्र 22 वर्ष कटौद निवासी के रूप में हुई है. दोनों मृतकों के पास से सीढ़ी, बिजली तार और लोहे का सरिया बरामद हुआ है.

चोरी की नियत से पुलिया के पास गए

पुलिस के अनुसार सरिया चोरी करते समय बिजली करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है. नवागढ़ पुलिस मौत मामले की जांच में जुटी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपने साथियों के साथ मिलकर रात में चोरी की नियत से पुलिया के पास गए थे.

लाश के पास मिले सरिया के टुकड़े

मृतक व्यक्तियों के साथ में अन्य लोग भी शामिल थे, जो घटना के बाद कुछ सामग्री लेकर भाग निकले, क्योंकि कटर के माध्यम से काटा गया है. कटे हुए सरिया के टुकड़े शव के पास अभी भी पड़े हुए हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!