December 26, 2024

CG : राजधानी में मैट्स यूनिवर्सिटी के सामने युवक की मिली लाश, बाडी से मिले पासबुक से हुई पहचान

youth_dead_body_in_raipur_news

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित मैट्स यूनिवर्सिटी के सामने एक युवक की लाश मिली है। इलाके में युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना देवेंद्र नगर थाना की पुलिस को दी। मृतक युवक की पहचान किशन साहू के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर और जांच शुरू कर दी है।

मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। देवेंद्र नगर थाना की पुलिस ने बताया कि मैट्स यूनिवर्सिटी के सामने एक युवक की लाश मिली है। मृतक के पास से पासबुक और पैसे मिले हैं। जांच में पता चला कि मृतक युवक का नाम किशन साहू है और वो बलौदा बाजार का निवासी है। हालांकि युवक की मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है। इलाके के लोगों का कहना है कि मृतक युवक कल से इसी इलाके में घूम रहा था। फिलहाल मृतक के घर वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

error: Content is protected !!