April 14, 2025

CG : किन्नर काजल की लाश मिली, कुर्ते में मिले डेढ़ लाख रुपये नकद, चार दिन से थी गायब

KINNAR
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लापता किन्नर की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है। किन्नर काजल उर्फ कोकाकोला की लाश बलौदाबाजार-भाटापारा के ढाबाडीह गांव में मिली है। मृत किन्नर के नाम से तेलीबांधा थाने में उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज है। काजल पिछले चार दिनों से लापता थी।

जानकारी के मुताबिक किन्नर के पास से 500-500 के नोटों की गड्डी मिली है। सोमवार की सुबह ढाबाडीह गांव में बंद पड़ी पत्थर खदान में भरे पानी में लाश मिली थी। काजल के कुर्ते से नोटों की तीन गड्डियां बरामद की गई हैं। पुलिस के अनुसार रकम डेढ़ लाख रुपये है।

यह बरामदगी पूरे मामले को और अधिक जटिल बना रही है, क्योंकि यह स्पष्ट नहीं है कि काजल की मौत एक हादसा हैं या फिर किसी साजिश का हिस्सा। पुलिस ने काजल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं

किन्नर की लाश के पास मिली नोटों की गड्डियों ने मामले को उलझा दिया है। महिला का शव खदान के पानी में मिलने से यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि, उसे जानबूझकर इस स्थान पर डाला गया हो सकता है। फिलहाल, पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि ये नोट किसके थे और क्या महिला के साथ किसी प्रकार का अपराध हुआ है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version