CG : सैनिक स्कूल के छात्र की मौत, एक सप्ताह पहले ही हुआ था एडमिशन; परिजन बोले- सूचना तक नहीं दी
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित प्रदेश के एकमात्र सैनिक स्कूल में बुधवार को छठवीं के एक छात्र की मौत हो गई। पिछले कुछ दिनों से छात्र की तबीयत खराब थी। हालत ज्यादा बिगड़ी तो आज प्रबंधन ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। छात्र का एक सप्ताह पहले ही स्कूल में एडमिशन कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि बच्चे की तबीयत खराब होने के बावजूद स्कूल ने सूचना नहीं दी। वहीं कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को कैमरा भी प्रिंसिपल और कर्मचारियों ने छीन लिया।
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के जरहाभाटा निवासी ऋषभ धारिया (12) पुत्र बलदेव धारिया का प्रवेश परीक्षा और मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद एडमिशन हुआ था। तीन दिन से छात्र की तबीयत खराब थी। सुबह नाश्ते के बाद उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। एंबुलेंस से उसे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत की सूचना पर कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों को प्राचार्य कर्नल मिताली राज व कर्मियों ने रोकने की कोशिश की। कैमरा भी छीन लिया। हालांकि बाद में लौटा दिया।
छात्र ऋषभ की मौत की सूचना पर परिजन बुधवार शाम को अंबिकापुर पहुंचे। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। छात्र की मां ने कहा कि तीन दिनों से तबीयत खराब थी तो परिजनों को सूचना क्यों नहीं दी गई। उसे पहले अस्पताल में क्यों दाखिल नहीं कराया गया। मामले में नायब तहसीलदार संजीत पांडेय ने बताया कि सैनिक स्कूल प्रबंधन ने छात्र को दो दिनों से बुखार आने और हाथ-पैरों में दर्द होने की जानकारी दी है। सुबह वह अचेत हो गया तो सैनिक स्कूल से उसे अस्पताल लाया जा रहा था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सैनिक स्कूल अंबिकापुर के पीआरओ सौरभ जैन ने स्कूल प्रबंधन का पक्ष रखते हुए बताया कि आज स्कूल के कैडेट ऋषभ धारिया का दुखद निधन हो गया। ऋषभ धारिया का नाश्ते के बाद अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर उसे चिकित्सा सहायक के साथ एंबुलेंस से मेडिकल कालेज अस्पताल लाया जा रहा था। इस दौरान वह अचेत हो गया था और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत से सैनिक स्कूल प्रबंधन शोक संतप्त है।