April 5, 2025

CG – तीन बच्चों की मौत : स्कूल की छुट्टी के बाद नहाने गए थे बच्चे, तालाब में डूबने से हुई मौत

FILE

FILE PHOTO

FacebookTwitterWhatsappInstagram

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक हृदय विदारकखबर सामने आई है, जहां नगरनार में तालाब में नहाने गए शासकीय स्कूल के तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है. घटना की सूचना पर नगरनार पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों को महारानी अस्पताल लाया।

दरअसल नगरनार थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चे छुट्टी के बाद प्रियांशु कश्यप 8 वर्ष, प्रमोद गोएल 9 वर्ष, विक्की बेसरा 8 वर्ष तीनों तालाब में नहाने गए हुए थे, जहां गहरे पानी में जाने से तीन बच्चे डूब गए और तीनों की मौत हो गई. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों ही बच्चों को तालाब से बाहर निकालकर महारानी हॉस्पिटल लाए, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन और बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार महारानी हॉस्पिटल पहुंचे हैं और घटना की जानकारी ले रहे।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version