CG – राजधानी में दो सगे भाइयों की मौत : घर से खेलने निकले थे मासूम बच्चे, तालाब में डूबने से थम गई सांसे
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के औद्योगिक इलाके उरला में दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. दोनों बच्चे सगे भाई थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर उरला पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाल लिया है. इलाके में हड़कंप मच हुआ है।
बता दें कि, थाना उरला क्षेत्र के न्यू राजेंद्र नगर में रहने वाले दो बच्चे आयुष सिंह यादव और आदर्श यादव की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. दोनों की उम्र 6 वर्ष और 4 वर्ष बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त घटी, जब बच्चों की घर पर बर्तन धो रही थी और दोनों बच्चे बिना बताए खेलने निकल गए।
वहीं जब दोनों बच्चे काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जब बच्चे नहीं मिले तो परिजनों घटना की जनकारी पुलिस को दी. जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस को घर से कुछ ही दूरी पर मौजूद तालाब में दो बच्चों के शव मिले. जिनकी पहचान आयुष और आदर्श के रूप में परिजनों ने की. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।