November 24, 2024

CG – जन अदालत में मौत की सजा! : शिक्षक व उप सरपंच की हत्या; नक्सलियों ने अपहरण के बाद उतारा मौत के घाट, गांव में दहशत

FILE PHOTO

सुकमा । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने उप सरपंच माड़वी गंगा और शिक्षादूत कवासी सुक्का को जन अदालत लगाकर मौत के घाट उतार दिया है। हत्या के बाद नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया है। जिसमें उन्होंने दोनों मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या की बात कही है। नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट। जन अदालत में सजा देने की खबर आयी है। हालांकि इस घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

जानकारी के मुताबिक ताड़मेटला पंचायत के उप सरपंच माड़वी गंगा और शिक्षादूत कवासी सुक्का को मौत के घाट उतारा गया है। नक्सलियों ने उप सरपंच समेत 15 ग्रामीणों का अपहरण किया था। उनमें से कई लोग 10 दिनों तक नक्सलियों के चंगुल में थे ग्रामीण। वहीं माड़वी गंगा के बारे में खबर है कि उसे मंगलवार की रात किडनैप किया गया था।

पुलिस मुखबिर के आरोप में नक्सलियों ने हत्या की है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। इधरअपहरण की सूचना मिलने के बाद आज आदिवासी समाज ने रिहाई को अपील की थी। लेकिन अब खबर ये आ रही है कि दोनों की हत्या नक्सलियों ने कर दी है। हत्या के मामले में दक्षिण बस्तर डिवीजनल कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

error: Content is protected !!