CG – पुलिस के सामने फिर ‘दृश्यम’ सी चुनौती.., लाश की तलाश में खेत की खुदाई.., 3 साल पुराना है मामला
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की पुलिस ने एक अनोखे खोजी अभियान की शुरुआत की है। यहां खोज किसी सामान की नहीं बल्कि एक संभावित लाश की हो रही है। आशंका है कि हो न हो लापता शख्स की हत्या कर उसका शव खेत में दफ़न कर गया है लिहाजा पुलिस अब खेत की खुदाई में जुट गई है। तीन साल पहले दोस्तों ने ही मामूली बात पर युवक की हत्या कर दी। इसके बाद लाश को गांव के ही खेत में दफना दिया। इधर युवक के स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे। साथ ही पुलिस गुम इंसान दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी।
तीन साल बाद घटना में शामिल दो नाबालिग ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। इसके बाद पुलिस नाबालिग के बताए जगह पर युवक के लाश की तलाश कर रही है। मस्तूरी क्षेत्र के मल्हार में रहने वाला विकास कुमार कैवर्त(19) तीन साल पहले घर से गायब हो गया। स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे। घटना की जानकारी मल्हार चौकी में दी गई। इस पर पुलिस गुम इंसान कायम कर युवक की तलाश में जुटी थी। तीन साल तक चली तलाश के बाद भी युवक का सुराग नहीं मिल पाया।
कुछ दिन पहले मल्हार चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि युवक की हत्या हो गई है। इसमें गांव के ही कुछ लोग शामिल है। उन्होंने नाबालिग संदेहियों को चौकी बुलाकर पूछताछ की। घटना में शामिल दो नाबालिग ने पुलिस को बताया कि धनतेरस के दिन विकास और कुछ दोस्त गांव के हथनी तालाब के पास बैठे थे। इसी दौरान मामूली बात को लेकर उनका विकास से विवाद हो गया।
इसी बात को लेकर उन्होंने विकास का गला दबाकर हत्या कर दी। चारों ने मिलकर लाश को तालाब के पास ही एक खेत में दफना दिया। हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस ने एसडीएम से अनुमति लेकर लाश की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की टीम, फोरेंसिक एक्सपर्ट और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूजगी में खेत की खोदाई कर लाश की तलाश की गई है।
अंधेरा होने की वजह से खोदाई बंद करा दी गई है। गुरूवार की सुबह एक बार फिर से लाश की तलाश की जा रही है । एक संदेही जेल में बंद नाबालिग ने पुलिस को बताया कि घटना को चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। लाश को दफनाने के बाद वे गांव में आ गए। बाद में विकास के स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे। इस बीच एक आरोपित हत्या के मामले में जेल चला गया है। वहीं, दो नाबालिग हैं। एक संदेही की पुलिस तलाश कर रही है। नाबालिग ने हत्या की बात स्वीकार की है। इसके आधार पर गायब युवक के लाश की तलाश की जा रही है। खेत में धान की फसल लगे होने के कारण परेशानी आ रही है। इसके अलावा नाबालिग भी सही जगह नहीं बता पा रहे हैं।