November 15, 2024

CG – दो करोड़ की नशीली सामाग्री जब्त : तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, हरियाणा ले जा रहे थे गांजा समेत थेटावेट लिक्विड, 3 गिरफ्तार

महासमुंद। छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गांजा तस्करी करते 3 अंतर्राज्यीय तस्करों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 150 किलो गांजा, थेटावेट लिक्विड और एक ट्रक को जब्त किया है। जब्त सामान की कीमत 2 करोड़ 5 लाख से अधिक आंकी जा रही है।

बता दें कि, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, ओड़िसा से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा का खेप हरियाणा जाने वाला है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर बिना देरी किए तत्काल थाना कोमखान और सायबर सेल की टीम ग्राम नर्रा बैरियर पहुचकर नाकेबंदी कर ओड़िशा से आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की. इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रक क्रमांक HR 58C 8083 को चेकिंग के लिए रोककर वाहन की तलाशी ली. तलाशी के दौरान थेटावेट लिक्विड के ड्रमों के बीच सफेद रंग के 6 प्लास्टिक बोरी दिखाई दी, जिसे खोलकर देखा तो कुल 113 पैकेट पीले रंग की झिल्ली में गांजा मिला।

पुलिस ने तीनों आरोपी दर्शन सिंह,अमन कुमार और मनोज कुमार निवासी हरियाणा के पास से 32 ड्रम में थेटावेट लिक्विड, 150 किलो गांजा और तस्करी में उपयोग किए जा रहे ट्रक को जब्त किया है. जब्त सामान की कुल कीमत 2 करोड़, 5 लाख से अधिक आंकी जा रही है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!