December 23, 2024

CG – गड्ढे में घुसा डंपर, चालक की मौत : तखतपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा, 4 घंटे रेस्क्यू के बाद एक को निकाला बाहर

tkhat

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के तखतपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग में खम्हरिया के पास देर रात एक हादसा हो गया. जिसमें एक अनियंत्रित डंपर गड्ढे में जा गिरा. इस हादसे में झारखंड निवासी एक युवक की मौत हो गई है. डंपर में फंसे दूसरे युवक को 4 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया।

डंपर चालक और सहायक राजनांदगांव से झारखंड मुर्गी दाना लेकर जा रहे थे. इस बीच ये हादसा हो गया. ट्रक में झारखंड निवासी महेंद्र सिंह और मन्नू मांझी थे सवार थे. इसमें महेंद्र सिंह नाम के युवक की मौके पर ही मौक हो गई. वहीं मनु मांझी का एक पैर डंपर के नीचे फंस गया.

पुलिस की 112 के आरक्षक नीलकमल राजपूत और चालक वीरेंद्र मनहर ने ग्रामीणों की मदद से 4 घंटे रेस्क्यू कर युवक की जान बचाई. 112 की टीम ने एक्सीवेटर और गैस कटर की व्यवस्था की और युवक को बाहर निकाला।

error: Content is protected !!
Exit mobile version