December 27, 2024

CG : राजधानी में शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में जमकर चाकूबाजी, एक युवक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

R-C1

रायपुर। राजधानी में शोभायात्रा के दौरान चाकूबाजी में हत्या का मामला सामने आया है. देर रात टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाकला में शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में हुए विवाद के बाद जमकर चाकूबाजी हुई. इस ताबड़तोड़ चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई है और दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. घटना में जान गवाने वाले युवक का नाम आर्यन तोमर बताया जा रहा है. मामले में पुलिस ने हत्या और धारा 294,323, 506, 307, 34 के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार, 22 अप्रैल की रात 10.30 बजे शोभायात्रा में पुराने आपसी विवाद को लेकर आरोपी शुभम गिरी, जयेश गिरी, रवि तोण्डे, सूरज नंदे द्वारा संगम पैलेस के पास बोरियाखुर्द में चाकू से आर्यन तोमर, शुभम चंद्राकार, समीर साहू, सिद्धांत निषाद पर चाकू से हमला कर दिया. आर्यन तोमर निवासी बोरिया खुर्द RDA कॉलोनी की मृत्यु हो गई है. वहीं शुभम चंद्राकर, समीर साहू, रवि घायल है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

error: Content is protected !!