December 25, 2024

CG ED Raid : 4 दिन के रिमांड पर अनवर ढेबर; धरने पर बैठे समर्थक,भाई मेयर एजाज से 9 घंटे तक हुई पूछताछ

MM

रायपुर। ED ने रायपुर के कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया है। अगले 4 दिन तक रिमांड पर रखेगी। महापौर एजाज ढेबर से ED दफ्तर में 9 घंटे तक पूछताछ की गई। सुबह से उन्हें बुलाया गया था फिर रात करीब 9 बजे दफ्तर से जाने दिया गया। इस समय उनके समर्थक बड़ी संख्या में वहां मौजूद थे।

विधानसभा चुनाव से पूर्व छत्तीसगढ़ में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। कोल कारोबारी, शराब कारोबारी और राजनेता के बाद अब ईडी ने रायपुर नगर निगम के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया है। उन्हें पूछताछ के लिए चार दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं उनके भाई रायपुर मेयर एजाज ढेबर से 9 घंटे तक ईडी ने पूछताछ की। इसके बाद रात में उन्हें छोड़ा। सुबह 9 बजे उन्हें पूछताछ के लिए ईडी ने अपने दफ्तर बुलाया था। रात 9 बजे के बाद मेयर को जाने दिया गया। इस दौरान एजाज समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि बीते 3 दिनों से ईडी ने अनवर को समन भेजा था। ईडी ने बीती रात को अनवर को वीआईपी रोड स्थित एक निजी होटल से सोते वक्त गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर ईडी की इस कार्रवाई से नाराज ढेबर समर्थक ईडी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हुए है। ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है।

इससे पूर्व ईडी ने पूछताछ के लिए अनवर ढेबर को बुलाया था। इसके बाद कुछ सबूत हाथ मिलने पर ईडी ने ढेबर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। अगले 4 दिन तक रिमांड पर रखेगी।

हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मार्च में महापौर ढेबर के घर और ऑफिस में छापा मारी थी। मामले में लगातार पूछताछ और जांच की जा रही थी। चर्चा है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के कुछ कारोबारी ने शराब से अवैध कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग की है। टीम मामले की जांच कर रही है। बता दें कि कारोबारी अनवर रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई हैं।

error: Content is protected !!