December 26, 2024

CG Election : ‘नंबर दो का पैसा, चुनावी खेल’; चुनाव में खप रहा कालाधन, बैरियर से गुजर रही ब्लैक मनी

KALA DHAN

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की सरगर्मी उफान पर है। प्रदेश की सत्ता पर आसीन होने के लिए कोई भी दल प्रचार-प्रसार करने में पीछे नहीं है। सभी प्रचार-प्रसार करने में पूरी ताकत झौंक दिए हैं। ऐसे में चुनाव में जमकर कालाधन का उपयोग हो रहा है। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने से पुलिस, आबकारी विभाग और इंटेलिजेंस ब्यूरो लगातार अवैध धनराशि जब्त कर रहे हैं। अब तक कई सौ करोड़ की धनराशि जब्त की गई है। सरकारी आंकड़े की बात करें तो 30 अक्टूबर की स्थिति में प्रदेश में 41 करोड़ से अधिक की अवैध धनराशि और वस्तुएं जब्त की गई हैं। इनमें 10 करोड़ 43 लाख रुपये की नगद राशि भी शामिल है। आंकड़े बताते हैं कि अब तक जितनी भी कार्रवाई हुई है उससे व्यापारी वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। साल 2018 के चुनाव के दौरान लगभग 15 करोड़ रुपये की ज्वेलरी, शराब और अन्य वस्तुएं जब्त हुई थी। इसमें कैश 4.43 करोड रुपए था।

इतना ही नहीं चुनाव में साड़ी, पैसा, शराब आदि बांटे जा रहे हैं। बैरियर, चौक-चौराहों पर आए दिन लाखों-करोड़ों की अवैध धनराशि और अवैध चुनाव प्रचार की सामग्री जब्त किए गए हैं। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है पर कालाधन का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कालाधन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को घेरने में लगे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 नवंबर को बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीआरपीएफ के प्लेन में जो बड़े-बड़े बक्से भरकर आए हैं, उनकी चेकिंग नहीं हो रही है। मैं निर्वाचन आयोग से कहना चाहूंगा कि इनके (ईडी और सीआरपीएफ) वाहनों की भी अनिवार्य रूप से चेकिंग होनी चाहिए। भाजपा हार मान चुकी है और ये आखिरी दांव है कि बक्सों में पैसे भरकर लाए जा रहे हैं, जिसका उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाएगा। इसलिए सभी वाहनों खासकर ईडी और सीआरपीएफ के वाहनों की चेकिंग होनी चाहिए। सीएम इसके पूर्व महादेव सट्टा एप केस को लेकर भी दावा करते रहे हैं कि राज्य सरकार ने इस मामले में छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज कर पुलिस की टीम यूपी भेजी थी, लेकिन वहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार की पुलिस ने कार्रवाई करने से रोक दिया। दूसरी और बीजेपी का आरोप है कि राज्य की भूपेश सरकार जमकर भ्रष्टाचार कर रही है। महादेव सट्टा एप केस से मिले करोड़ों रुपए, शराब घोटाले, गौठान घोटाले से मिले करोड़ों अवैध रुपए चुनाव में खपा रही है। राज्य में इस मामले में ईडी, सीआईडी, इंकम टैक्स टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

दूसरी ओर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) की ओर से निगरानी के दौरान विगत 30 अक्टूबर तक 33 हजार 534 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये है। सघन जांच अभियान के दौरान 14 करोड़ 82 लाख 76 हजार रुपये कीमत के 184 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण और रत्न भी जब्त किए गए हैं। इनके अतिरिक्त अन्य सामग्रियां जिनकी कीमत 10 करोड़ 15 लाख रुपये को जब्त किया गया है।

केस-1
रायपुर में 31 अक्टूबर 2023 को 30 स्थानों पर छापेमारी कर 29 व्यक्तियों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण कायम किये गये हैं। खमतराई निवासी उमाकांता सामंता से ब्लेकलेबल व्हिस्की, ब्लेक एंड वाईट, आर.सी. अमेरिकन प्राईड, मेक्डॉवल नंब र 01, ब्लेंडर प्राईड, रेड लेबल की कुल 13 बोतल विदेशी मदिरा स्प्रिट एवं 06 बोतल बडवाईजर मेग्नम बीयर, 10 बोतल हैवर्डस 5000 बीयर, 20 केन बडवाईजर मेग्नम बीयर बरामद किया गया। लालपुर निवासी भुनेश्वर सेन से 25 नग पाव देशी मदिरा मसाला एक काले रंग की हीरो लिवो मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 04 एम 7253 मे अवैध मदिरा परिवहन करते हुये पकड़ा गया। पवनी निवासी सुग्रीव वर्मा से 24 नग पाव देशी मदिरा मसाला एक काले रंग की प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 04 के.बी. 2721 में अवैध मदिरा परिवहन करते हुये पकड़ा गया। नरदहा निवासी दयाराम बांधे से 25 नग पाव देशी मदिरा मसाला, मानाबस्ती निवासी दाऊ निषाद से 04 बोतल रेड लेबल बरामद कर आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।

केस-2
प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) की ओर से निगरानी के दौरान 30 अक्टूबर तक 33 हजार 534 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये है। सघन जांच अभियान के दौरान 14 करोड़ 82 लाख 76 हजार के 184 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण और रत्न भी जब्त किए गए हैं। इनके अतिरिक्त अन्य सामग्रियां जिनकी कीमत 10 करोड़ 15 लाख रुपए भी जब्त की गई हैं।

केस-3
30 अक्टूबर तक थाना आमानाका के तहत कुम्हारी टोल नाका के पास चंदन डीह एसएसटी चेकिंग पॉइंट और थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दोपहिया/चारपहिया वाहनों की चेकिंग की जा रहीं थी। इसी दौरान इनोवा क्रिस्टा वाहन क्रमांक सी जी/07/सीजी/8800 को टीम के सदस्यों को रोकवाकर बैग को चेक किया गया। बैग में नगदी रकम मिली। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम लालचंद खत्री उम्र 56 साल पता कवर नगर पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने दुर्ग का होना बताया। इस दौरान 33 लाख 50 हजार 300 रुपये जब्त किया गया।

केस-4
29 अक्टूबर की स्थिति में 38 करोड़ 34 लाख से अधिक की अवैध रुपये और वस्तुएं जब्त की गई हैं। इनमें दस करोड़ 11 लाख रुपये की नगद राशि भी शामिल हैं। 30 हजार 840 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 90 लाख 87 हजार 532 रुपये है। सघन जांच अभियान के दौरान 14 करोड़ 82 लाख 76 हजार कीमत के 184 किलोग्राम से अधिक के सोने-चांदी भी जब्त किए गये हैं। इसके साथ ही सामग्रियां जिनकी कीमत 9 करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक है। उसे जब्त भी किया गया है।

केस-6
26 अक्टूबर को 30 करोड़ 52 लाख 32 हजार रुपये की अवैध धन राशि और वस्तुएं जब्त की गई हैं। इसमें 8 करोड़ 13 लाख 43 हजार रुपये की नगद राशि शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) की ओर से निगरानी के दौरान 23 अक्टूबर तक 21 हजार 838 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। इसकी कीमत 66 लाख 43 हजार 444 रुपये है। साथ ही 2731 किलोग्राम कई प्रकार के नशीली सामान, जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ 16 लाख 66 हजार 577 रुपये है। जांच अभियान के दौरान 14 करोड़ 25 लाख 14 हजार रुपये कीमत के 158 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण और रत्न भी तलाशी के दौरान जब्त किया गया है। इसके अलावा कई सामग्रियां जिनकी कीमत पांच करोड़ 30 लाख 64 हजार 561 रुपये है।

केस-7
22 अक्टूबर को रायपुर में पुलिस चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से 34 लाख से अधिक पैसे बरामद किए हैं। व्यापारी पैसे को बैग में भरकर स्कूटी से जा रहा था। उस समय चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस ने रुकवाकर चेकिंग की, तो उसमें 34 लाख 67 हजार रुपये होना पाया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस घटना की जानकारी आयकर विभाग को दी गई है।

केस-8
22 अक्टूबर को रायगढ़ में पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन कारों से लाखों रुपए बरामद किए। भारी मात्रा में कैश रखने के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने पर जूटमिल पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस और फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने 3 अलग-अलग कार से करीब 16 लाख रुपये कैश बरामद किया है। पकड़े गए लोगों ने भारी मात्रा में रुपये रखने के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने परजूटमिल पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान बैग में 2 लाख 64 हजार 500 रुपये बरामद हुए। वहीं सेंट्रो कार क्रमांक सीजी चार एमटी 8453 में सवार बबलू मलिक पिता हबीब मलिक निवासी गौशाला पैजमुड़ा जिला संबलपुर ओडिशा के पास रखे बैग की जांच की गई तो उसमें चार लाख रुपये बरामद हुए हैं।

केस -9
15 अक्टूबर को कबीरधाम जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निवार्चन कार्य संपादित करने के लिए बनाई गई स्थैतिक निगरानी दल में कवर्धा-मुंगेली मार्ग पर ग्राम महका बैरियर पर बड़ी कार्रवाई की है। स्थैतिक दल ने कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महका चेक पोस्ट पर जांच के दौरान 10 लाख 96 हजार 675 रुपये नगद जब्त किया है। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

केस -10
जगदलपुर में सट्टे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बस्तर पुलिस ने की है। पुलिस ने सट्टे के बड़े खाईवाल के पास से लाखों रुपये बरामद किए हैं। साथ ही करोड़ों का लेखाजोखा भी पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सट्टे के कारोबार में बड़ा सरगना है जिसका कनेक्शन देश के बड़े शहरों तक है। मामले में सबसे दिलचस्प बात ये है कि पुलिस ने आरोपियों से इतना कैश बरामद कर लिया कि मामला दर्ज करते वक्त नोटो को जमाने और गिनने में उनके हाथ दर्द करने लगे। मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि शहर के संजय बाजार इलाके में ऑनलाइन सट्टा खेला खिलाया जा रहा है इसके बाद कोतवाली टीआई लीलाधर राठौर ने एक टीम बनाकर इतवारी बाजार में रेड मारकर 38 लाख 63 हजार 200 रूपये नकद व सट्टा पर्ची बरामद किया है।

मतदाताओं को लुभाने लिए बांटे जाने वाले सामानों पर पैनी नजर
विधानसभा निर्वाचन आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य जीएसटी विभाग में सर्तकता और कार्रवाई बढ़ा दी है। चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने लिए बांटे जाने वाले सामानों के परिवहन पर विभाग की पैनी नजर है। विभाग ने अधिकारियों की 24 टीमों को अन्य राज्यों की सीमाओं से सटे रास्तों पर 24 घंटे वाहनों की जांच के लिए नियुक्त किया गया है और पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से वाहनों की जांच की जा रही है। राज्य कर आयुक्त ने अपने अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से समन्वय करने और संयुक्त जांच करने की हिदायत भी दी गई है।

राज्य के भीतर भी 15 टीमों की ओर से ई-वे बिल की जांच लगातार की जा रही है। राज्य कर विभाग ने 1 जुलाई 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक कुल 10.10 करोड़ का माल जब्त किया है। विभाग की नजर रेलवे और बसों से भेजे जाने वाले सामानों पर भी हैं। रेलवे परिवहित माल पर भी गलती पाये जाने पर इस दौरान 40.81 लाख की पेनाल्टी लगाई जा चुकी है। चुनाव में मुफ्त बांटे जाने वाले सामान की धरपकड़ सुनिश्चित करने के लिए आयुक्त ने सभी अधिकारियों को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले गोदामों की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है। अब-तक 377 गोदामों की जांच करके स्टॉक में अंतर पाये जाने पर व्यापारियों को 21.05 लाख रुपये जमा कराये गये हैं। अवैध शराब की रोकथाम के लिए भी सघन चेकिंग चल रही है। इसके साथ ही कड़ी कार्रवाई भी कर रही है। आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से निगरानी दलों ने कुल 38.35 करोड़ रुपये की नगदी और वस्तुएं जब्त की है। इसके साथ ही कुल 10 करोड़ से अधिक रुपये जब्त की है। 90 लाख रुपए से अधिक की शराब जब्ती की गई है।
केस-5
26 अक्टूबर को रायपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कुल साढ़े 29 लाख से अधिक रुपये जब्त की है। इस दौरान दो लोगों पुलिस कार्रवाई की है। गोलबाजार इलाके में एक युवक से 22 लाख रुपये जब्त की है। दूसरी ओर रेलवे स्टेशन रायपुर में एक युवक से 7 लाख 58 हजार रुपये जब्त की है। रायपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक के बैग में रखे 22 लाख रुपए जब्त की है। बीते दिनों बुधवार को थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत जवाहर मार्केट पास पुलिस चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक युवक के बैग में 22 लाख रुपये होना पाया। पूछताछ पर उसने अपना नाम कारिया जसवंत कुमार बताया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version