CG : महिला नक्सली ढेर; दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, इंसास राइफल बरामद

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल लगातार एक्शन मोड में हैं. एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत पुलिस बल को सफलता मिल रही है. ताजा मामला दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर इलाके से सामने आया है. सोमवार की सुबह से ही यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस दौरान पुलिस बल को बड़ी सफलता भी मिली है, जिसमें एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया गया है. इसके पास से एक इंसास राइफल भी बरामद किया गया है.
जारी है मुठभेड़
पुलिस और नक्सलियों के बीच बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा समेत बस्तर क्षेत्र में लगातार कई दिनों से मुठभेड़ रुक-रुककर जारी है. सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है. सोमवार को सुबह से जारी मुठभेड़ के दौरान एक महिला नक्सली को ढेर किया गया है. इसके पास से एक इंसास राइफल बरामद की गई है. इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है.