CG : बीजेपी पार्षद के खिलाफ FIR, बीवी ने लगाया आरोप, कहा – ‘पति का मोबाइल देखा तो पीट दिया’

गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा नगर पंचाययत वार्ड नंबर 15 में रहने वाली महिला ने अपने पति के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. दर्ज शिकायत में पत्नी ने पति पर आरोप लगाया कि उसे उसके पति ने जमकर पीटा है. पीटने के साथ उसे जान से मारने की धमकी भी दी है. महिला अपने और अपने बच्चों की जान को खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पेंड्रा थाने में महिला की शिकायत दर्ज की गई है.
पीड़ित महिला का कहना है कि 16 मार्च को उसके पति ने उसके साथ मारपीट की. उसकी गलती बस इतनी थी कि उसने पति का मोबाइल फोन देखने की कोशिश की. पति ने जैसे ही उसे मोबाइल फोन देखते हुए देखा उसने उसे बुरी तरह से पीटना शुरु कर दिया. घर में रखा गड़ासा लेकर उसे डराने और जान से मारने की भी धमकी दी. गुस्से में आकर पति ने मोबाइल फोन, टीवी और टेबल तोड़ दिया.
मैं अपने पति के खिलाफ पहले भी थाने में शिकायत दर्ज करा चुकी हूं. इस बार उसने मुझे बुरी तरह से पीटा है. मेरे पेट में लात मारी और नाखून से गहरे जख्म भी दिए. घर का सामान भी तोड़ फोड़ दिया. मैं जान बचाकर वहां से भागी और दूसरे फोन से घटना की जानकारी लोगों को दी – पीड़ित महिला
महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. हमने शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है – ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पेंड्रा
पीड़ित महिला का कहना है कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. पूर्व में भी वो 2 बार पति की शिकायत एसपी दफ्तर में कर चुकी है. महिला का कहना है कि उसके बच्चे और वो पति के घर में सुरक्षित नहीं हैं. महिला का कहना है कि उसे अलग रहने और पुलिस की मदद की जरुरत है. महिला का ये भी कहना है कि पति पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. उसके गहने और बच्चों का सामान पति से वापस दिलाने की भी मांग की है.
पेंड्रा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी भाजपा पार्षद गणेश जायसवाल के खिलाफ धारा 296, 351(3) और 102 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. पुलिस का कहना है कि महिला के आरोपों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.