April 7, 2025

CG : बॉलीवुड सिंगर के खिलाफ FIR दर्ज!, पति के घर से सामान चुराने का लगा आरोप

PANDIT SINGER

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मुजगहन थाने में रियलिटी शो फेम और बॉलीवुड सिंगर ऐश्वर्या पंडित के पति ने उनके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है. कोर्ट के आदेश पर मुजगहन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. ऐश्वर्या पर अपने पति के घर का ताला तोड़कर करीब 11 लाख रुपए का सामान चोरी करने का आरोप है. उनके पति ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था जिसके बाद कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पति के घर से सामान चुराने का लगा आरोप
दरअसल, सिंगर ऐश्वर्या पंडित के पति ने उनके खिलाफ 11 लाख का सामान चोरी करने का मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि गायिका ने अपने पति के घर का ताला तोड़कर करीब 11 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया. कोर्ट के आदेश पर मुजगहन थाने में एफआईआर दर्ज की गई. यह विवाद तब सामने आया जब पति ने ऐश्वर्या के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पति ने लगाए गंभीर आरोप!
शिकायतकर्ता पति तपन दास के अनुसार उनकी पत्नी ऐश्वर्या पंडित के मायके जाने की जिद को लेकर घर में विवाद हुआ था. बताया गया कि 1 सितंबर 2023 को जब वे अपने गांव गरियाबंद गए हुए थे, तब ऐश्वर्या ने किराए के मकान का ताला तोड़कर करीब 11 लाख का सामान चोरी कर लिया.

कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज
इस मामले पर पुलिस ने बताया कि जब पति तपन शिकायत लेकर मुजगहन थाने पहुंचे तो पुलिस ने इसे पारिवारिक विवाद बताते हुए कोर्ट जाने की बात कही. इसके बाद तपन ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई. कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस को ऐश्वर्या पंडित के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करने का आदेश दिया.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!