March 31, 2025

CG : राजधानी में बसंत अग्रवाल समेत तीन के खिलाफ FIR दर्ज, मामले की जांच में जुटी पुलिस

FIR1111122222
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में जमीन विवाद को लेकर बसंत अग्रवाल समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने एक निजी संपत्ति पर अवैध कब्जे की कोशिश की, निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ की और जमीन मालिक को धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता रितेश कुमार महतो का दावा है कि उन्होंने ग्राम फुंडहर में 0.2020 हेक्टेयर जमीन दिसंबर 2024 में जीरा बाई निषाद से खरीदी थी। इस जमीन पर वे बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा रहे थे, जिसकी जिम्मेदारी ठेकेदार सुशील गुप्ता को सौंपी गई थी।

रितेश के मुताबिक, करीब 15 दिन पहले ठेकेदार सुशील गुप्ता के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसे काम रोकने की धमकी दी गई। 21 जनवरी को अखिलेश प्रताप सिंह नाम के व्यक्ति ने दोबारा फोन कर ठेकेदार को धमकाया कि यदि उसने निर्माण कार्य जारी रखा तो उसे थाने में बंद करवा दिया जाएगा। इसके अलावा, निर्माण स्थल से सामान हटाने के लिए कहा गया, अन्यथा विवाद और खून-खराबे की चेतावनी दी गई।

आरोपियों ने 30 जनवरी की रात की तोड़फोड़
शिकायत में कहा गया है कि 30 जनवरी को रितेश कुमार महतो को एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। उसी दिन अखिलेश प्रताप सिंह ने निर्माण स्थल पर पहुंचे मजदूरों को भी धमकाया और जबरन काम रुकवा दिया।

रात में कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंचे और मजदूरों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद, निर्माणाधीन स्थल में तोड़फोड़ की गई और करीब 2.50 से 3 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया गया। चोरी हुए सामान में लोहे के कॉलम, सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्री शामिल थी।

बसंत अग्रवाल पर गंभीर आरोप
रितेश महतो का आरोप है कि गुढ़ियारी निवासी बसंत अग्रवाल भी इस घटना में शामिल थे। उन्होंने मौके पर मजदूरों के साथ गाली-गलौज की और काम बंद करने का आदेश दिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ने घटना की शिकायत तेलीबांधा थाना में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने बसंत अग्रवाल, अखिलेश प्रताप सिंह और एक अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सिविल लाइन सीएसपी अजय कुमार ने बताया की अवैध कब्जा और निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ की शिकायत प्राप्त हुई है। भू- स्वामि रितेश कुमार महतो ने बसंत अग्रवाल सहित अज्ञात व्यक्ति पर जमीन पर अवैध कब्जा करने निजी संपत्ति में तोडफोड़ और धमकाने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर धारा 296, 3(5), 303(2), 324(5), 329(1), 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पूरे मामले की विवेचना जारी है।

देखें FIR की कॉपी

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version