December 12, 2024

CG : कलेक्टोरेट में लगी आग, खनिज विभाग की कई अहम फाइलें जलकर हुई खाक…

untitled_design

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के संयुक्त जिला कार्यालय भवन में संचालित खनिज शाखा में आज तड़के आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल टीम के आग पर काबू पाते तक कई अहम फाइलें जल चुकी थी।

बता दे कि संयुक्त जिला कार्यालय भवन में कलेक्टोरेट सहित कई अहम विभाग संचालित होते है, उन्हीं में से एक खनिज विभाग भी है, जहां के स्टोर में रूम में आग लगना बताया जा है. आग लगने की मुख्य वजह शार्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है.

आगजनी से चिमनी ईट भट्ठे सहित कई अहम दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं, वही दमकल की टीम का कहना है कि अलमारियों में आग लगी हुई थी, जिस पर काबू पाते हुए कुछ दस्तावेज को सुरक्षित निकाला गया है. बहरहाल, आगजनी की सूचना पर एसडीएम-तहसीलदार मौके पर पहुंच गए है. क्षतिपूर्ति का आंकलन किया जा रहा है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version