April 10, 2025

CG : पहले दुष्कर्म फिर जमकर मारपीट.. ,आरोपी की माँ ने दिया वारदात में साथ, मरा समझ कर तालाब में फेंका लेकिन..

GPM-DARINDGI
FacebookTwitterWhatsappInstagram

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई हैं। यहां 16 साल की नाबालिग को बंधक बनाकर उसके साथ दो दिनों तक दुष्कर्म और मारपीट के जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया हैं। नाबालिग के बेहोश होने पर आरोपी और उसकी माँ के द्वारा उसे गांव से दूर एक तालाब में मरा समझ कर फेंका गया। परिजनों ने लड़की को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर पीड़ित नाबालिग का इलाज जारी है। पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेण्ड्रा थानाक्षेत्र के गांव का है।

यहां रहने वाली एक 16 साल की नाबालिग जब अपने पुराने घर से निकल कर दूसरे घर जा रही थी तभी रास्ते मे उसे गांव का ही रहने वाला युवक छोटू ओट्टी मिल गया। वह नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ बाइक में बैठाकर उसे घर छोड़ देने को कहते हुए अपने साथ बाइक में बैठाकर जंगल की ओर ले गया। रास्ते मे पीड़िता ने विरोध भी किया बावजूद आरोपी ने जंगल मे नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की मानें तो आरोपी ने उसकी एक नही सुनी और उसको धमकी देते हुए अपने घर ले गया जहां पर दो दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

आरोपी युवक और उसकी माँ दोनो मिलकर पीड़िता की जमकर पिटाई की। वही बेहोश होने पर उसे मरा समझकर लेकर पास के गांव के एक तालाब पर फेंक आएं। यहाँ नाबालिग को ग्रामीणों ने अचेत अवस्था मे देखा और उसके परिजनों को सूचना दी जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहाँ पीड़िता का इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार पीड़िता की हालत पहले से बेहतर है। वहीं नाबालिग के गुमशुदगी का मामला पेण्ड्रा थाने में दर्ज किया गया था जिसके बाद पीड़िता और परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ 376,पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले में प्रताप सिंह ओट्टी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में दुष्कर्मी युवक के माँ को भी आरोपी बनाया गया है जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version