January 8, 2025

CG : एक ही परिवार के चार लोगों ने खाया जहर ; अस्‍पताल में भर्ती, पारिवारिक विवाद में कीटनाशक खाकर आत्‍महत्‍या करने की कोशिश

2

बेमेतरा। छत्‍तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों ने जहरीला कीटनाशक दवा खाकर आत्‍महत्‍या करने की कोशिश की है। घटना के बाद सभी को भाटापारा अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी कि हालत नाजुक बनी हुई है। जहरीला कीटनाशक दवा खाकर आत्‍महत्‍या करने वालों में दो महिला और दो पुरुष है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के बाद घर के सदस्‍यों ने गुस्‍से में कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। स्‍थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, यह घटना बेमेतरा जिला के नांदघाट थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार यहां के चिचोली गांव में रहने वाले एक परिवार में बीती रात आपसी विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर परिवार के सदस्यों ने एक साथ घर में रखे जहरीले कीटनाशक का सेवन कर लिया। घटना के बाद दो महिला और दो पुरुषों की हालत बिगड़ने लगी। आनन फानन में सभी पीड़ितों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बलौदाबाजार जिला रेफर कर दिया गया है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!