December 29, 2024

CG – तीन भाइयों पर गिरी गाज : एक की मौत, दो घायल; डैम में नहाने के बाद बाइक से लौट रहे थे तीनों

DURG-G

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसके दो भाई झुलस गए। तीनों डैम में नहाने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। दोनों घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग दर्ज किया है। मामला उतई थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, डुंडेरा गांव निवासी योगेश साहू (24) अपने दो अन्य भाइयों के साथ गांव के ही डैम में नहाने के लिए गया था। वहां से तीनों नहाने के बाद बाइक पर लौट रहे थे। अभी वे रास्ते में पहुंचे थे कि तेज आवाज के साथ बिजली बाइक पर आ गिरी। हादसे में सुभाष की मौत हो गई, जबकि उसके दोनों भाई झुलस गए।

error: Content is protected !!