November 24, 2024

CG : राजधानी में चल रहा था लाखों का जुआ; तभी पहुँच गई पुलिस, दांव लगाते रसूखदार नौ जुआरी गिरफ्तार, सात लाख रुपये नगद जब्त…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़े बड़े जुए के फड़ सजते हैं। जिनमे कथित संभ्रांत परिवार के बिगड़ैल बच्चे लाखों का दांव लगाते हैं। कुछ ऐसे ही अड्डे पर पुलिस ने रेड मारी तो वहां कई रसूखदार और अमीरजादे फड़ पर बैठे मिले। तस्वीरों में मुंह छिपाते ये वही जुआड़ी है जिन्हे पुलिस ने मौके पर से धर दबोचा हैं।

पुलिस ने मुखबिर के आधार पर ग्राम कोलर कल्पवृक्ष में ताशपत्ती से हार-जीत का दांव लगाते नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताये स्थान में जाकर रेड मारी। इस दौरान जुआ खेलते नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 6 लाख 81 हजार 500 रुपये नगदी जब्त किया है। इसके अलावा ताशपत्ती और नौ नग मोबाइल भी जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 227/24 धारा छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2)एवं सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1861 धारा 13 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

ये आरोपी गिरफ्तार
विनय जैन उम्र 47 साल निवासी श्रीनगर गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर
रमेश आहुजा उम्र 50 साल निवासी चरौदा रेलवे कालोनी थाना चरौदा।
प्रदीप कुमार जगपाल उम्र 32 साल दलदल सिवनी मोवा रायपुर।
राज कुकरेजा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्रिन आहुजा थाना मोवा रायपुर।
विक्की कुमार पंजवानी 30 साल निवासी अवंति बिहार मोवा रायपुर।
राम मेहवानी उम्र 30 निवासी वसुन्धरा नगर भिलाई-3 दुर्ग।
जनसन उम्र 48 निवासी मोवा रायपुर।
अत्कथ जाम्पा उम्र 30 साल निवासी मोवा रायपुर।
हरिश महेश्वरी उम्र 33 साल निवासी स्टेशन चौक फुण्डर रायपुर।

error: Content is protected !!
Exit mobile version