December 23, 2024

CG – टीचर के साथ गैंगरेप : वॉटर फॉल घूमने का बनाया प्लान, फिर सुनसान इलाके में दरिंदों ने किया दुष्कर्म

rape-respresentation-780x470

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत दनगरी वॉटर फॉल घूमने आई एक शिक्षिका के साथ दो दरिंदों ने गैंगरेप (Gangrape) किया है. मामले में पंडरापाठ चौकी में शिकायत के बाद बगीचा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी शुरु कर दी है. आरोपी बलरामपुर जिले के कुसमी इलाके के बताए जा रहे हैं।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका के साथ आरोपियों की जान पहचान थी. फोन में उनसे बात हुआ करती थी. पिछले 4 सितंबर को आरोपियों ने पीड़िता से कहा कि उन्हें दनगरी वाटर फॉल दिखाने ले चले, जिसपर पीड़िता पूर्व परिचय होने के नाते तैयार हो गई और आरोपी कुसमी से मनोहरपुर आकर दनगरी वॉटर फॉल चले गए।

इस दौरान घने जंगल और सूनेपन का फायदा उठाते हुए आरोपियों की नियत बिगड़ गई और उन्होंने पीड़िता के साथ जोर जबरदस्ती करते हुए उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया. किसी को इस घटना के बारे में न बताने की बात कह उसे जान से मारने की धमकी देते दोनों आरोपी वहां से रफूचक्कर हो गए।

घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ मामले की शिकायत पंडरा पाठ चौकी में कराई. जिस पर बगीचा थाने में आरोपी सद्दाम खान व सोनू उर्फ इम्तियाज के विरुद्ध आईपीसी की धारा 294,506,323 व 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

बगीचा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना दनगरी जलप्रपात की है. दोनों आरोपियों ने पीड़िता को जलप्रपात घुमाने लेकर आए थे. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने पीड़िता को अपना हवस का शिकार बना लिया. पीड़िता के शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version