January 10, 2025

CG : राजधानी में गैंगवार; पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में झड़प, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

rr-clash_in_gangs11

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मौदहापारा तालाब पार इलाके में देर रात दो गुटों में गैंगवार की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच आपस में भिड़ गए। इस झड़प में लाठी, डंडे और धारदार हथियारों का जमकर इस्तेमाल किया गया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।

मौदहापारा थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में साधारण मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस झड़प में शामिल सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।

इधर, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास जारी है। हालांकि दोनों गुटों में झड़प की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

मौदहापारा थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस वारदात की पूरी तस्वीर को देखने की कोशिश कर रही है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को पकड़ने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि वारदात के पीछे की वजह और आरोपियों की पहचान को लेकर जांच जारी है।

error: Content is protected !!