January 5, 2025

CG : इंस्टाग्राम पर LIVE आकर युवती ने किया सुसाइड, तड़प-तड़पकर गई जान….

JJR-design-202

जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा के नवागढ़ थाना क्षेत्र के मिसदा गांव से बड़ी खबर सामने आई है. 19 साल की लड़की ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, और सबसे बड़ी बात यह है कि युवती ने इंस्ट्राग्राम में Live आकर सुसाइड किया है.

इंस्टाग्राम पर LIVE आकर युवती ने किया सुसाइड
साथ ही, सुसाइड का Live वीडियो सामने आया है. इंस्ट्राग्राम में कई लोगों ने कमेंट के माध्यम से सुसाइड की वजह जानने की कोशिश की, वहीं कई लोगों ने सुसाइड को रोकने की बात लिखी है, वहीं कई लोग घटना को Live देखकर डर गए और लोगों के मन में एक ही सवाल है कि युवती ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया होगा? Live वीडियो में युवती, फांसी के फंदे पर लटकी हुई है और तड़प-तड़प कर दम तोड़ रही है.

प्रेम-प्रसंग का मामला आया सामने
इससे आप समझ सकते हैं कि कितना भयानक यह मंजर रहा होगा? फिलहाल, घटना की जानकारी के बाद नवागढ़ पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को नीचे उतरवाया है और पोस्टमार्टम कराकर परिजन को शव सौंप दिया है. पुलिस ने युवती के मोबाइल को जब्त किया है. साथ ही, सीडीआर निकलवाया जा रहा है. पुलिस की प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है और इसी बिंदु पर पुलिस की जांच जारी है. परिजन के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा.

जानकारी के अनुसार, युवती अंकुर नाथ के माता-पिता काम के लिए अन्य राज्य गए हुए हैं और बड़ी बहन कोरबा में रहकर पढ़ाई कर रही है. इस तरह युवती घर में अकेली रहती थी. फिलहाल, इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.

error: Content is protected !!