April 7, 2025

CG : वाटरफॉल में डूबी युवती : लिब्रा जलप्रपात में नहाने के दौरान हुआ हादसा, युवती की पानी में डूबने से मौत

image-29-4
FacebookTwitterWhatsappInstagram

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के जिले के वाटरफॉल में बड़ी घटना हुई है. लिब्रा वाटरफॉल (Libra Waterfall) में नहाने के दौरान युवती की पानी में डूबने से मौत (girl died due to drowning in water) हो गई है. बताया जा रहा है कि युवती परिजनों के साथ पिकनिक बनाने गई थी. इस दौरान हादसे में उसकी जान चली गई. यह मामला दारिमा थाना क्षेत्र का है.

जानकरी के अनुसार, अंबिकापुर शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर लिब्रा वाटरफॉल में नमना गांव से एक परिवार पिकनिक बनाने गया था. इस दौरान 18 वर्षीय युवती लिब्रा वाटरफॉल में नहाने गई. नहाते हुए युवती गहरे पानी में डूब गई. ग्रामीणों की मदद से उसे वाटरफॉल से निकाला गया और आनन फानन में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में दारिमा थाना पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version