December 23, 2024

CG – युवती की मिली लाश : लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी मृतिका; सिर और हाथ में मिले चोट के निशान, युवक हिरासत में

image-22-1

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लालपुर काली नगर में लिव-इन रिलेशनशिप में किराए के मकान में रहने वाली युवती का क्षत विक्षप्त शव बरामद हुआ है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके से एक युवक को भी हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि युवती की मौत लगभग दो-तीन दिन पहले हो चुकी है। युवती के सिर और हाथ में चोट के निशान भी मिले हैं। यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, लालपुर इलाके के एक मकान में युवती की लाश मिली. मृतिका की महासमुंद निवासी बसंती यादव (उम्र 30) के रूप में हुई है. युवती के सिर और हाथ पर गहरे चोट के निशान हैं. पुलिस ने मौके से गोपी निषाद नाम के युवक को हिरासत में लिया है. मामले में संदिग्ध युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया दिया है. बताया जा रहा है कि युवती और युवक लिव-इन रिलेशनशिप में किराए के मकान में रहते थे।

मामले की जानकारी देते हुए पश्चिम भाग एडिशनल एसपी डीसी पटेल ने बताया कि एक युवती का शव बरामद हुआ है. बसंती यादव के रूप में युवती की पहचान हुई है. पुलिस को स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस यहां पहुंची है. संदेह पर एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. युवक और युवती दोनों लिव-इन में रहते थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version