December 22, 2024

UPDATE : बस में मिला 10 करोड़ का सोना; जगदलपुर से बस में रायपुर लाया गया, पुलिस की निगरानी टीम ने पकड़ा, तीन कारोबारी गिरफ्तार….

sona-rpr12

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. भाटागांव बस स्टैंड में पुलिस ने करीब 10 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है. इसके साथ ही सोने की तस्करी कर रहे 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, बड़ी मात्रा में सोना जगदलपुर से एक बस के माध्यम से भाटागांव बस स्टैंड लाया जा रहा था. पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों के पास रखे बैग में करीबन 10 करोड़ का सोना बरामद किया गया. पुलिस तीनों को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक करोड़ों का सोना शहर के कई बड़े सराफा कारोबारियों का बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. पुलिस टीम ने करोड़ों रुपये का सोना बरामद होने की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटी) को दे दी है. आईटी की टीम भी मौके पर पहुंची गई है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.

टिकरापारा थाना क्षेत्र के भाठागांव अंतरराज्‍यीय बस स्‍टैंड पर संदिग्‍ध (Ten Crores Gold Seized in Raipur) गतिविध होने और सोने की सप्‍लाई किए जाने को लेकर सूचना मिली थी। इस पर आयकर विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से बस स्‍टैंड पर छापा मारा जहां से तीन संदिग्‍धों को पकड़ा, जिनके पास से 13 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। बताया जा रहा है ये सोना तीन करोबारी रायपुर लेकर पहुंचे थे।

दस्‍तावेज नहीं दिखा पाए करोबारी : इनती बड़ी मात्रा में सोना पकड़े (Ten Crores Gold Seized in Raipur) जाने के बाद इनकम टैक्‍स के अधिकारियों ने पकड़े गए तीन कारोबारियों से पूछताछ की। इसी के साथ ही उनसे बैध दस्‍तावेज मांगे गए। कारोबारी कोई सबूत नहीं दे पाए। इस पर सोना जब्‍त कर लिया गया है। आरोपियों से इनकम टैक्‍स की टीम पूछताछ कर रही है।

सोने के स्रोत को लेकर पूछताछ : आयकर विभाग ने तीन कारोबारियों को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ (Ten Crores Gold Seized in Raipur) की जा रही है। विभाग ने जानकारी दी है कि इस मामले आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी, ताकि यह पताल लगे कि इतना सोना आया कहां से। इस सोने का स्रोत क्या है, कहां से सप्‍लाई किया गया है।

FILE PHOTO

बता दें कि रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसके बाद से पुलिस ने शहर (Ten Crores Gold Seized in Raipur) में निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस अतिरिक्‍त सतर्कता बरत रही है। इसी के चलते शुक्रवार को बस में चेकिंग की जा रही थी।

तभी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और 10 करोड़ रुपए का सोना जब्‍त कर लिया। पुलिस ने उक्त सोने को जब्त कर आयकर विभाग को सौंप दिया है। सोने के जेवर की सप्‍लाई की सूचना इनकम टैक्‍स विभाग को भी मिली थी।

error: Content is protected !!