December 30, 2024

CG : 31 लाख का गांजा जब्त; एक देशी पिस्टल 16 नग कारतूस के साथ चार अरेस्ट, कार से कर रहे थे तस्करी

msd1

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. खल्लारी पुलिस ने एक कार से 31 लाख रुपए के 125 किलो गांजा, एक देशी पिस्टल, 16 नग जिंदा कारतूस, एक चाकू के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक शातिर अपराधी बब्लू ठाकुर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि खल्लारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से गांजा की एक बड़ी खेप जाने वाली है. इसके बाद टीआई एनएच 353 पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दरमियान खरियार रोड से एक कार महासमुंद की ओर आई, जिसे पुलिस ने रोका पर कार चालक कार को तेजी से लेकर भाग निकला, जिसे पुलिस ने आंवराडबरी के पास पकडा।

कार में चार लोग जितेंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी नुवापाडा, गौरव दीक्षित उम्र 24 वर्ष निवासी जबलपुर मध्यप्रदेश, रोहित रजक उम्र 23 वर्ष निवासी जबलपुर , नीरज चैधरी उम्र 21 वर्ष निवासी जबलपुर सवार थे और चारों पूछताछ में गोल मोल जवाब देने लगे. पुलिस ने जब कार की डिग्गी चेक किया तो उसमें एक बोरे में 125 किलो गांजा और सीट के नीचे एक देशी पिस्टल, 16 नग जिंदा कारतूस, एक चाकू बरामद हुआ. पुलिस ने जब इनकी हिस्ट्री खंगाली तो सभी आदतन अपराधी निकले।

चारों आरोपी के खिलाफ ओडिशा और जबलपुर में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस इन चारों आरोपियो से एक कार, 125 किलो गांजा, एक देशी पिस्टल, 16 नग जिंदा कारतूस, 5 नग मोबाइल, 11810 रुपए नगद जब्त कर मामला दर्ज किया है और आगे की कार्यवाही कर रही है. गौरतलब है कि नुवापाडा का रहने वाला जितेन्द्र बग्गा 600 रुपए प्रति किलो गांजा के हिसाब से अपनी कार में तस्करी करा रहा था।

error: Content is protected !!