March 30, 2025

उच्‍च शिक्षा विभाग घोटाला : 18 लाख का गबन करने वाला बाबू भोपाल में पकड़ाया, रिश्‍तेदारों के खातों में डाले थे पैसे

RRRR

रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग में एक ग्रेड-2 क्लर्क आकाश श्रीवास्तव पर 18 लाख रुपये सरकारी राशि गबन करने का आरोप लगा है। रायपुर पुलिस ने उसे मध्‍य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। विभागीय जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने 2023 से 2025 तक फर्जी तरीके से सरकारी धन को अपने और रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर किया था।

रायपुर के रीजनल उच्‍च शिक्षा विभाग में कार्यरत एक ग्रेड-2 क्‍लर्क आकाश श्रीवास्‍तव ने 18 लाख रुपए का गबन कर फरार हो गया था। आरोपी ने फर्जी दस्‍तावेज बनाकर सरकारी राशि को कई बैंक खातों में जमा कर दिया था। इसके बाद इन खातों से राशि निकाल ली थी। इसका खुलासा होने के बाद बाबू फरार चल रहा था।

फर्जी दस्‍तावेज बनाकर किया गबन
आरोपी बाबू ने विभाग से राशि का गबन करने के लिए फर्जी दस्‍तावेज तैयार किए। इसके बाद सरकारी राशि को कई बैंक खातों में जमा किया था। इस फर्जीवाड़े में दो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के खातों का भी इस्‍तेमाल किया गया। इसी के साथ ही मोबाइल बैंकिंग के माध्‍यम से इन पैसों का ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर लिया गया।

जांच के बाद किया निलंबित
इस मामले में आरोपी बाबू के खिलाफ जांच में सबूत मिलने पर उसे 11 मार्च 2025 को निलंबित कर दिया था। आकाश श्रीवास्तव को निलंबित करने के बाद उसके खिलाफ 18 मार्च को उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक ने सरस्वती नगर थाने में FIR दर्ज कराई।

भोपाल में छिपा हुआ था आरोपी
आरोपी बाबू का घोटाला उजागर होने के बाद वह मौके से फरार हो गया। वह मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रह रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली। इस पर रायपुर पुलिस की टीम भोपाल पहुंची। जहां से आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया है। जिसे पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। इस मामले में पूछताछत भी आरोपी से की जा रही है।

error: Content is protected !!
News Hub