December 23, 2024

CG VIDEO : इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भीषण आग, थिनर से भरे टैंकर हो रहे ब्लास्ट, इलाके में मचा हड़कंप

fire

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिलान्तर्गत भिलाई इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है. आग की लपटें बढ़ती जा रही. वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची है और दमकल की टीम आग को काबू पाने की कोशिश कर रही.

मिली जानकारी के मुताबिक, थिनर से भरे टैंकर और थिनर बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. लगातार थिनर के टैंक ब्लास्ट हो रहे. यह आग इंडस्ट्रियल एरिया छावनी में लगी है. 25 से अधिक दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे.

आग को बुझाने पानी एवं फॉग का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद हैं. कैमिकल फैक्ट्री में आग की लपटें से मनमीत इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में भी आग लगी है.

पहले टैंकर में लगी थी आग
दरअसल, दुर्ग में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगी। आग लगने के की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं। वहीं मौके पर पहुंचे सिटी एसपी हरीश पाटिल ने बताया कि ये एक ऑयल पेंट की फैक्ट्री है। यहां पर एक टैंकर आया हुआ था। इसी दौरान आगे-पीछे करने की वजह से किसी तरह से चिंगारी उत्पन्न हुई। इसके बाद पहले तो टैंकर में आग लगी और फिर आग का दायरा बढ़ता गया। देखते ही देखते आग ने पूरी केमिकल फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। यहां के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी।

error: Content is protected !!