December 31, 2024

CG : राजधानी में प्रेमी ने युवती पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, इलाज के दौरान मौत, आरोपी भी जला

12

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर हैं। यहाँ के खमतराई थाना क्षेत्र के बीरगांव ट्रांसपोर्ट नगर में प्रेमी द्वारा युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. 70% जलने के बाद युवती का DKS अस्पताल में इलाज चल रहा था. 21 वर्षीय युवती आई-4 सिक्योरिटी एजेंसी में अकाउंटेंट का काम करती थी.

प्रेमी जीवन लाल दुबे ने ऑफिस में घुसकर युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. एक तरफा प्यार के चलते आरोपी प्रेमी ने ऐसी खौफनाक घटना को अंजाम दिया. वारदात के दौरान आरोपी प्रेमी भी 30% जला है. जिसका इलाज भी डीकेएस अस्पताल में चल रहा है.

error: Content is protected !!