January 7, 2025

CG IT RAID : सिंघल बिल्डिंग शंकर नगर में आईटी का छापा, बिलासपुर- रायगढ़ में भी रेड जारी

it raid

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक कांग्रेसी नेता के समधी के कई ठिकानों पर आईटी की रेड चल रही हैं। राजधानी में एक बार फिर कई जगहों पर आईटी का छापा पड़ा है। शंकर नगर स्थित सिंघल बिल्डिंग समेत रायपुर के कई जगहों पर छापेमारी की गई है। इसके अलावा आईटी की टीम दुर्ग, बिलासपुर रायगढ़ और नया रायपुर भी पहुंची है. शहर के खम्हारडीह, कबीर नगर, शंकर नगर समेत कई स्थानों पर आईटी के निरीक्षण जारी है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!